‘एफटीआईआई अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे गजेंद्र’
नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य गजेंद्र चौहान भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, सरकार की संस्थान का एक सह-अध्यक्ष नियुक्त करने की योजना है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को तीन माह से अनशन पर बैठे अनशनकारी विद्यार्थियों की हड़ताल खत्म कराने की उम्मीद से उनसे बातचीत की। लेकिन सरकार गजेंद्र को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग के आगे झुकती भी नहीं दिख रही है।
ज्ञात सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मंत्रालय एफटीआईआई का एक सह-अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखने की योजना बना रहा है, एक ऐसा सह अध्यक्ष जो विद्यार्थियों को ‘स्वीकार्य’ हो।
वहीं, सरकार गवर्निग काउंसिल से उन पांच सदस्यों को निकालने की भी योजना बना रही है, जिन पर विद्यार्थियों को कड़ी आपत्ति है।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “चौहान पद पर बने रहेंगे। हम विद्यार्थियों के लिए इन उपायों पर गौर कर रहे हैं।”
पूर्व में श्याम बेनेगल, मृणाल सेन, अदूर गोपालकृष्णन, महेश भट्ट और गिरीश कर्नाड जैसी नामचीन हस्तियां भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
AGENCY