रायबरेली में बौद्ध सम्मेलन बुधवार को
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जहांगीराबाद में 21 अक्टूबर को बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में भगवान बुद्ध के उपदेशों की वर्तमान युग में प्रासंगिकता और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
बछरावां क्षेत्र में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन बौद्ध उपासक महासभा की ओर से किया जा रहा है।
बौद्ध उपासक महासभा के राष्ट्रीय महासचिव खुशी राम रावत ने कहा कि सम्मेलन में बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम जयंत व आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम के आने की औपचारिक सहमति मिल चुकी है।
सम्मेलन के दौरान दिन में भगवान बुद्ध के उपदेशों की प्रासंगिकता और डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर चर्चा की जाएगी और रात में नाटक ‘देवासुर संग्राम’ का मंचन किया जाएगा।
सम्मेलन के आयोजन का दायित्व रामनरेश रावत व कुंडौली के ग्राम प्रधान को सौंपा गया है।
AGENCY