ऊर्जा व अनुभव का समन्वय देश को ट्रांसफोर्म कर सकता है: रावत
देहरादून: समाज में सीनियर सिटीजन के प्रति सम्मान की भावना बढ़ रही है। इस भावना को और बढ़ाने की जरूरत है।
शहीद दुर्गामल्ल पार्क, गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सीनियर सिटीजन की उम्र में समाज सेवा, पारिवारिक कार्यों व अन्य प्रकार से सक्रिय रहा जा सकता है। इसके लिए सेल्फ मोटिवेशन होना जरूरी है।
रावत ने कहा कि ऊर्जा व अनुभव का समन्वय देश को ट्रांसफोर्म कर सकता है। बुजुर्गों के पास अनुभव होता हैं, उन्हें ऊर्जावान बनाये रखने के लिए सक्रिय जीवन जीना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर सिटीजन के अनुभव का लाभ उठाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।
रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने सीनियर सिटीजन काउन्सिल बनाई है। कुछ पार्क भी सीनियर सिटीजन पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि योगाभ्यास आदि की सुविधाएं दी जाएगी।
रावत ने इस अवसर पर डॉ. आशीष गिलोथरा व हेमंत कोचर को आयोजक संस्था की ओर से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेजर जनरल एस. सबरवाल, सुब्रत पाल, सुश्री डॉ. आशा चौधरी, श्रीमती राकेश धवन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, बच्चे उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava