पूर्व सीएम तिवारी जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए अखिलेश, हरीश
हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के 90 वें जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।
जन्मदिन समारोह को सम्बोधित करते हुए रावत ने कहा कि तिवारी 90 पर नाट आउट हैं, निश्चित ही वह सैंचुरी बनायेंगे यही हमारी कामना भी है।
उन्होंने कहा कि नारायण तिवारी एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी है। तिवारी ने सभी क्षेत्रों में आदर्श स्थापित किया हैं।
इस अवसर पर अखिलेश ने कहा तिवारी उत्तराखंड में जितने प्रिय है उससे कही ज्यादा लोग उन्हें उत्तर प्रदेश में चाहते हैं। नेताजी भी उनका पूरा सम्मान करते हैं। दोनों में साथ-साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा मे काम किया।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर नेताजी के साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से श्री तिवारी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें एव बधाई देता हूं, तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूंं।
Sanjay Shrivastava