देश/विदेश
आयुर्वेद, एलोपैथ के बीच कोई टकराव नहीं: रामदेव
नयी दिल्ली: योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि एलोपैथ और आयुर्वेद के बीच कोई टकराव नहीं है और दोनों कई मामलों में एक-दूसरे के पूरक बन सकते हैं ताकि लोगों की तकलीफ कम हो सके ।
सर गंगा राम अस्पताल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, चाहे यह एलोपैथी हो या योग हो, हमारा मकसद दुनिया भर में लोगों की तकलीफ कम करना है । विभिन्न औषधि प्रणालियों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए ।
रामदेव ने कहा, हमें बीमारी के कारण का पता लगाकर इसकी रोकथाम और बीमारी के इलाज की कोशिश करनी चाहिए ताकि मरीजों को फायदा मिल सके । ग्यान को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए, बल्कि इसे समाज के सभी तबकों तक प्रसारित करना चाहिए ।
AGENCY