राज्य

महाराष्ट्र के 14,708 गांव सूखा प्रभावित घोषित

मुंबई: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री एकनाथ खड़से आज कहा कि राज्य के 14,708 गांव सूखे की स्थिति का सामना कर रहे हैं, जहां पैसेवारी :फसलों का मूल्य: 50 फीसदी से भी कम है ।

खड़से ने कहा, इस साल मानसून 189 तालुका में 75 फीसदी से भी कम रहा जबकि 14,708 गांवों में पैसेवारी 50 फीसदी से कम है ।

उन्होंने कहा कि 14,708 गांवों में से ज्यादातर गांव :8,522: औरंगाबाद संभाग के तहत आते हैं । इन गांवों में सूखे की स्थिति घोषित की गई है ।

अपनी अध्यक्षता में हुई एक कैबिनेट उप-समिति की बैठक के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे । 

AGENCY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button