देश/विदेश
कोयला घोटाला: मनमोहन सिंह को सम्मन करने संबंधी याचिका खारिज
नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उस याचिका को एक अदालत ने यहां शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में सम्मन करने की मांग की गई थी।
कोयला ब्लॉक आवंटन का यह मामला जिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली कंपनियों की कथित संलिप्तता से संबंधित है।
विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने कोड़ा की वह याचिका को खारिज कर दी, जिसमें झारखंड के अमरकोंडा मुरगादांगल कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में मनमोहन सिंह और अन्य को सम्मन करने की मांग की गई थी।
AGENCY