वहीदा रहमान मेरी पसंदीदा अभिनेत्री : अमिताभ बच्चन
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान उस जमाने से उनकी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं, जब उन्होंने फिल्में देखनी शुरू ही की थी।
अमिताभ और वहीदा ‘कभी कभी’ और ‘त्रिशूल’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
बिग बी ने कहा कि वहीदा की बातों की मासूमियत ने उन्हें उन यादों में डुबो दिया, जब वे ‘पहली बार’ मिले थे।
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा, “मैंने जब से फिल्में देखनी शुरू की हैं, तभी से प्यारी सी वहीदा रहमान मेरी पसंदीदा हैं। उनकी बचपने वाली शरारती ठिठोली 45 साल पहले उनसे हुई मुलाकात की याद दिलाती है और उसके बाद उनके साथ की ‘रेशमा शेरा’, ‘कभी कभी’, ‘अदालत’, ‘त्रिशूल’ और अन्य फिल्मों के जरिये यादें ताजा हुईं।”
अमिताभ ने वहीदा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “अब भी वहीदा जी के साथ हूं और एक निजी क्षण साझा कर रहा हूं।”
अमिताभ अपनी पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा से यहां एक किताब के विमोचन पर मिले थे।
AGENCY