आलिया मेरे प्रति बहुत सहयोगात्मक रहीं: सनाह कपूर
मुंबई: ‘शानदार’ फिल्म में आलिया भट्ट की बड़ी बहन की भूमिका निभा रहीं नवोदित अभिनेत्री सनाह कपूर का कहना है कि आलिया का बर्ताव उनके प्रति बहुत ही सहयोगात्मक रहा।
सना ने कहा, “आलिया एक बहुत ही अच्छी लड़की है। मुझे नवोदित अभिनेत्री होने के बावजूद सेट पर असहजता महसूस नहीं होने दी गई। वह बहुत ही मददगार हैं और हमारे बीच की केमेस्ट्री में बहुत ही सहजता है। मैं एक बड़ी बहन की तरह उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव थी, ठीक वैसे जैसे मेरे किरदार ईशा को दिखने की जरूरत थी।”
सनाह बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “मेरा किरदार अपने आप से जूझता है, क्योंकि वह एक मोटी लड़की है और यह चीज उसे दूसरों से थोड़ा अलग करती है। अपने मोटापे की वजह से वह यह सोचना शुरू कर देती है कि बढ़े वजन के चलते वह अपनी जिंदगी में कुछ खो रही है।”
धर्मा प्रोडक्शन्स और फैंट्म्स फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘शानदार’ 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें आलिया और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
AGENCY