देश/विदेश
ईरानी जेल में बंद नौ भारतीय नाविकों को रिहा किया गया
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि तस्करी के आरोप में ईरान की एक जेल में बंद नौ भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया गया है और वे आज दिल्ली पहुंचेंगे।
विदेश मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ईरान ने नौ भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया है – शुक्रिया ईरान। हमारे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई के लिए शुक्रिया जावेद जरीफ :ईरानी विदेश मंत्री:।
उन्होंने कहा हम लोगों ने सुशील कपूर और आठ अन्य भारतीयों को ईरानी जेल से रिहा कराया है। वे लोग कल दिल्ली पहुंचेंगे।
स्वराज ने अगस्त में ईरानी जेल में बंद भारतीयों का मुद्दा यहां आए जरीफ के समक्ष उठाया था।
ये भारतीय तेल की तस्करी के आरोपों में ईरान की एक जेल में दो वर्ष से बंद थे।
AGENCY