खुदरा महंगाई दर सितंबर में 4.41 प्रतिशत
नई दिल्ली: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की खुदरा महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 4.41 प्रतिशत हो गई। अगस्त में यह 3.74 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
पिछले वर्ष की समान अवधि में खुदरा महंगाई दर 5.63 प्रतिशत थी।
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में ग्रामीण महंगाई दर 5.05 प्रतिशत रही, जो शहरी महंगाई दर 3.61 प्रतिशत से अधिक है।
सितंबर में सकल खाद्य महंगाई दर 3.88 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में यह 2.2 प्रतिशत थी।
सितंबर में ग्रामीण खाद्य महंगाई दर 4.05 प्रतिशत थी, जबकि शहरी खाद्य महंगाई दर 3.45 प्रतिशत थी।
सामान्य सूचकांक के तहत विभिन्न श्रेणियों में पहनावा एवं जूते-चप्पल में सितंबर में महंगाई प्रतिशत छह प्रतिशत थी, ईंधन और लाइट में महंगाई दर 5.42 प्रतिशत थी। हाउसिंग में महंगाई दर 4.74 प्रतिशत थी।
खाद्य महंगाई दर में सितंबर में हुई वृद्धि में खासतौर से दालों का योगदान रहा है, जो लगभग 30 प्रतिशत महंगी हुई हैं। इसके बाद मांस, मछली, दूध और दुग्ध उत्पाद रहे, जिनकी महंगाई दर पांच प्रतिशत से अधिक रही।
इसके ठीक विपरीत चीनी मिल मालिकों की दशा को और दयनीय बनाते हुए चीनी की खुदरा महंगाई दर में अतिरिक्त 12.91 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई।
AGENCY