आरक्षण के मुद्दे पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री? नीतीश
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार की 14 महीने बाद आई है, जब चुनाव आ गया।
1. प्रधानमंत्री बिहार में खूब बोल रहे हैं परंतु मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा वाले बयान के मामले पर कुछ नहीं बोल रहे।
2. उत्तर प्रदेश के दादरी में हुई हत्या के मामले में राष्ट्रपति के एक बयान की आड़ में कुछ कहा परंतु प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर बोलना चाहिए कि आखिर वह हत्या क्यों हुई।
3. अब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा वाले बयान पर भी कुछ नहीं कहा है।
4. भाजपा के कई नेताओं ने इस मामले को लेकर सफाई दी है परंतु इस पर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए।
5. विकास के मुद्दे पर उन्हें कोई तवज्जो नहीं दे रहा है तो अब वोटों के ध्रुवीकरण करने की कोशिशें की जा रही हैं।
6. दाल आज थाली से गायब हो गया है प्याज की कीमत आसमान छू रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल रख कर बयान देने की सलाह दी।
SaraJhan News Desk