बिहार: रालोसपा ने घोषणा-पत्र जारी किया
पटना: केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया ।
पार्टी ने वादा किया है कि छात्राओं को राज्य के बाहर तकनीकी एवं उच्चतर शिक्षा के लिए पूरा शुल्क दिया जाएगा और साल में एक बार उनकी हवाई यात्रा का बिल भी अदा किया जाएगा ।
कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया, “यदि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हमारी सरकार सरकारी स्कूलों से पास होने वाली छात्राओं के राज्य के बाहर जाकर तकनीकी एवं उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने पर पूरा शुल्क अदा करेगी । इसके अलावा, सरकार इन छात्राओं को साल में एक बार घर आने के लिए हवाई यात्रा का भी बिल देगी ।”
उन्होंने कहा कि यदि रालोसपा सत्ता में आती है तो वह छात्राओं के शुल्क का भुगतान तब तक करेगी जब तक बिहार में तकनीकी एवं व्यावसायिक संस्थाएं विकसित नहीं हो जातीं ।
AGENCY