छठा टाटा साहित्योत्सव 29 अक्टूबर से
मुंबई: छठा ‘टाटा लिटरेचर लाइव! द मुंबई लिट फेस्ट’ मुंबई में 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें 14 देशों के 120 नामचीन लेखक और चिंतक भाग ले रहे हैं।
यह साहित्योत्सव एक ही समय में जुहू स्थित नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिग आर्ट्स, नरिमन प्वाइंट और पृथ्वी थियेटर में आयोजित होगा।
इसमें उपस्थिति दर्ज कराने वाले कुछ वक्ताओं में ‘हेडस्काव्र्स एंड हाइमन्स’ किताब की लेखिका मोना ऐलतहावय, अंतर्राष्ट्रीय नारीवादी आंदोलन की अग्रणियों में से एक जेर्मेन ग्रीर, भारतीय उपन्यासकार किरण नागरकर, विक्रम सेठ और खोजी पत्रकार व ‘डोंगरी टू दुबई’ किताब के लेखक हुसैन जैदी शामिल हैं।
टाटा ग्रुप द्वारा आयोजित इस साहित्योत्सव के दौरान सात पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
टाटा लिटरेचर लाइव! द मुंबई लिट फेस्ट के निदेशक व संस्थापक अनिल धारकर ने एक बयान में कहा, “हम इस संस्करण की लाजवाब लेखक पंक्ति की घोषणा कर रोमांचित हैं। भारतीय लेखक 14 से अधिक देशों के लेखकों के साथ मंच साझा करेंगे।”
इसमें नृत्य और काव्य प्रस्तुति के अलावा मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह द्वारा निर्देशित ‘कॉमेडी ऑफ हॉर्स’ जैसे नाटक का मंचन भी होगा।
AGENCY