सिनेमा
‘मिस वर्ल्ड बिकिनी इंटरनेशनल 2015’ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी निकिता गोखले
नई दिल्ली: मराठी मॉडल निकिता गोखले भारत को ‘मिस वर्ल्ड बिकिनी इंटरनेशनल 2015’ प्रतियोगिता में रिप्रेजेंट करेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूरोप में 18 से 25 अक्टूबर तक होगा।
निकिता ने बताया की वे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा की वे गर्व महसूस कर रही हैं क्यूँकि हर-एक को अपने देश को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर रिप्रेजेंट करने का मौका नहीं मिलता।
नागपुर में जन्मी निकिता उस समय सुर्ख़ियों में आ गयीं जब इन्होने के हॉलीवुड एडल्ट मैगज़ीन प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट कराया।
निकिता बहुत जल्द ही मराठी फिल्म ‘कॉलेज’ में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी।
निकिता एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा एक प्रोफेशनल डांसर और फाइनेंसियल एडवाइजर भी हैं।
SaraJhan News Desk