खासम-ख़ास
पत्नी का कटा सिर और कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर घूम रहा था
पुणे में वाचमैन का काम करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और कुल्हाड़ी और उसका सिर लेकर सड़क पर आ गया।
रामू चव्हाण नाम के इस शख्स को पत्नी के चरित्र पर शक था।
इसके एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में पत्नी का सिर देखकर सड़क पर चल रहे लोग चौंक गए।
पुलिस के मुताबिक, 53 वर्षीय रामू ने अपनी पत्नी सोनाबाई की सिर काट डाला और फिर सिर को लेकर सड़क पर निकल गया।
पुलिस की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे गिरफ्तार किया।
SaraJhan News Desk