पर्वतीय महापरिषद ने उत्तराखंड सीएम राहत कोष में दिये सात लाख रूपये
देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में विगत दिवस पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सात लाख रूपये का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर केएन चन्दोला द्वारा लिखित उपन्यास संन्यासी योद्धा का विमोचन भी रावत द्वारा किया गया।
रावत ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत बनाये रखने का काम किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडवासी देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर अपने पहाड़ की संस्कृति और कला को जीवंत रखने का काम कर रहे है।
प्रतिनिधिमण्डल में पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के मुख्य संरक्षक भवान सिंह रावत, अध्यक्ष टीएस मनराल, महासचिव गणेश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष केएन चन्दोला, जेपी डिमरी तथा संयुक्त सचिव रमेश चन्द्र उपाध्याय आदि शामिल थे।
Sanjay Shrivastava