‘हार तय देख पीएम कर रहे चार-चार सभाएं’
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि अपनी हार तय देख सुशील कुमार मोदी समेत पूरी भाजपा हताश हो गई हैं। यही वजह कि देश के प्रधानमंत्री को बिहार में एक दिन में चार-चार सभाएं करनी पड़ रही हैं।
आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि देश का प्रधानमंत्री किसी विधानसभा चुनाव में इतनी सभाएं की हो। इससे बीजेपी की हार साफ दिखती हैं।
जारी बयान में सिंह ने कहा है कि सुशीद मोदी महागठबंधन के नेताओं से आय का स्त्रोत मांग रहे हैं तो लालू यादव ने अपने आय का स्त्रोत भी बता दिया है और सीबीआई ने आय से अधिक संपति के मामले में उन्हें क्लीनचिट भी दे दी हैं।
लेकिन सुशील मोदी नेता गिरिराज सिंह से नहीं पूछते है कि उनके पास इतनी संपति कहां से आई। आज तक उसका हिसाब न तो गिरिराज सिंह ने दिया है और ना ही बीजेपी ने।
Vijay Kumar