देश/विदेश
कुंदुज हमले के लिए बराक ओबामा ने माफी मांगी
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदहाउट बार्डर्स :एमएसएफ: के प्रमुख से उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में इसके अस्पतालों पर किए गए घातक अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर माफी मांगी है।
इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोग मारे गए थे।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने सप्ताहांत में हुए हमले को लेकर एमएसएफ प्रमुख जोआन लीयू को फोन कर उनसे माफी मांगी और शोक प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि ओबामा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तथ्यों की गहन और वस्तुनिष्ठ जांच होगी।
ललित के झा