सीएम फॉर यूथ के दौरान युवाओं से रावत ने की बातचीत
देहरादून: विगत दिवस देर सायं बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल ‘सीएम फॉर यूथ‘ प्रोग्राम के दौरान युवाओं से बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे।
युवाओं से बातचीत के दौरान मु2यमंत्री रावत ने कहा कि ड्रग्स कंट्रोल के लिये स्कूल लेवल से ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सरकार द्वारा इसके लिये नशामुक्ति केंद्र खोले जा सकते हैं। कूड़े की समस्या को दूर करने के लिये भी जन जागरूकता की आवश्यकता है।
यातायात की समस्या को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिये आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान रावत ने विश्वविख्यात एनिमेटर अमन रहमान व आठवीं कक्षा में पढ़ रही नन्ही चित्रकार मरियम आलम को सम्मानित किया।
बातचीत के दौरान एनिमेटर अमन रहमान ने रावत से उनपर आधारित एक एनिमेशन श्रृंखला बनाने की अनुमति मांगी जिसपर मुख्यमंत्री ने हामी भरते हुये अनुमति दी।
इस अवसर पर रावत के प्रभारी सोशल मीडिया हरपाल रावत भी उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava