इरफान, ऐश्वर्य की ‘जज्बा’ उतार-चढ़ाव से भरी
नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान और ऐश्वर्य राय बच्चन ने संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ में अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर है। मगर ऑनस्क्रीन किरदार निभाने में उन्हें कोई मुश्किल नहीं हुई।
इरफान ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म में कोई कठिनाई नहीं हुई। इसमें हमेशा मजा और उत्साह था। ‘जज्बा’ वैसी फिल्म नहीं है जिसमें आप किरदार की मानसिकता से किरदार को समझने की कोशिश करते हैं।”
फिल्म में इरफान एक निलंबित पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, यह फिल्म उतार-चढ़ाव से भरी है और इसमें कोई चुनौती नहीं है।
अभिनेता इरफान, मेघना गुलजार की फिल्म ‘तलवार’ में जांचकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 2008 के आरुषि हत्याकांड पर आधारित है।
उन्होंने कहा, “संजय गुप्ता की विशेष शेली है। मैंने अलग तरह के काम किए हैं, इसलिए जब दो अलग तरह की फिल्में मेरे पास आईं तो गतिशीलता बनी।”
फिल्म में नन्ही परी आराध्या की मां ऐश्वर्य राय बच्चन पांच साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
‘जज्बा’ शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।
AGENCY