समारोह

शारजाह में अगले माह लगेगा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला

दुबई: शारजाह मंे अगले माह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला लगेगा, जिसमें 64 देशों से लगभग 1,502 प्रकाशन घर भागीदारी करेंगे। पुस्तक मेले में 15 लाख पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी।

34वें शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रबंधन विशेषग्य गुरचरण दास, लेखक एवं आलोचक के सचिदानंदन, अभिनेता मोहनलाल, गीतकार और उपन्यासकार वाइरामुत्थू और लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति शिरकत करेंगे। पुस्तक मेले में 15 लाख पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी और इसमें 64 देशों के 1,502 प्रकाशन घर हिस्सा लेंगे। पुस्तक मेला चार नवंबर से 14 नवंबर तक लगेगा।

इस पुस्तक मेले का चर्चित हिस्सा कुकिंग कॉर्नर है, जिसमें मशहूर खानसामों और प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं को लाया जाएगा।

इन खानसामों में शामिल मशहूर भारतीय खानसामे हैं- टोनी सिंह और येम्मी अब्दुल्ला। इसके अलावा मिस्र के हसन कमाल, चीन की एमी झांग और जूली झांग, ऑस्ट्रेलिया के जीन माइकल रेनॉड और अमेरिका से फेलिशिया कैंपबेल भी शामिल हैं।

इस पुस्तक मेले में 33 गोष्ठियों का आयोजन होगा, जो कि विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक मुद्दों, पुस्तक समीक्षा और चर्चा, मीडिया, अनुवाद, इतिहास और अरबी भाषा से जुड़ी होंगी।

मेले में प्रसिद्ध सांस्कृतिक, बौद्धिक और अकादमिक हस्तियां विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

अन्य विदेशी मेहमानों में आयरलैंड की बेस्टसेलिंग बुक्स के लेखक दारेन शान, ब्रितानी लेखक जॉन मैककार्थी, नाइजीरियाई लेखक और मैन बुकर पुरस्कार विजेता बेन ओकरी और पाकिस्तानी लेखिका एवं कवियत्री फातिमा भुट्टो शामिल हैं।

AGENCY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button