नीतीश ने भाजपा पर उठाए सवाल, गिरिराज ने किया पलटवार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए इसकी नीयत पर सवाल उठाए।
नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा:
1. बिहार में भाजपा के पास नेता, नीति और नीयत तीनों ही नहीं है। ऐसे में पार्टी बिहार में विकास का दामन कैसे थामेगी। मोदी एक मुखौटा पहनकर चुनावी वादे कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश के मुंह से लालू का ‘शैतान’ बोल रहा है।
2. लालू का शैतान नीतीश बाबू के मुंह से बोल रहा है। जिसका नेता लालू हो, नीति जंगलराज और नीयत गोमांस खिलाना हो, वे ज्ञान न दें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गोमांस पर दिए गए विवादित बयान के बाद सफाई देते हुए कहा था कि उनके मुंह में शैतान घुस गया था, जो बोल रहा था।
SaraJhan News Desk