देश/विदेश
हज भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 74 हुई
नई दिल्ली: सऊदी अरब में मक्का के करीब मीना शहर में हज के दौरान हुई भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सुषमा ने ट्वीट में लिखा, “सऊदी अरब की हज भगदड़ से संबंधित एक सूची जारी की गई है। इसमें मारे गए भारतीयों की संख्या अब 74 हो गई है।”
जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास के हज मिशन ने अपने फेसबुक पेज पर भगदड़ में मारे गए भारतीयों की एक अपडेटेड सूची जारी की है।
इसे जेद्दाह में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया गया। रविवार तक मरने वाले भारतीयों की संख्या 58 थी।
मीना शहर में 24 सितम्बर को हज के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें 700 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे।
AGENCY