बिहार चुनाव: एआईएमआईएम के 6 उम्मीदवारों की सूची जारी
हैदराबाद/पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की। एआईएमआईएम के प्रमुख, असदुद्दीन ओवैसी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
एआईएमआईएम ने पिछले महीने फैसला किया था कि पार्टी बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र की सीटों से चुनाव लड़ेगी। इस क्षेत्र में कुल 24 सीटें हैं, लेकिन ओवैसी ने केवल छह सीटों से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
कोचा धामन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख अख्तरुल इमान, किशनगंज से तासिरुद्दीन, रानी गंज से अमित पासवान, बैसी से गुलाम सरवर, अमौर से नवाजिश आलम व बलरामपुर से मोहम्मद आदिल पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले सोमवार को ही, पार्टी की बिहार इकाई के नेता बेलाल अहमद ने पटना में कहा कि पार्टी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अहमद ने कहा कि छह सीटों की यह पहली सूची है, बाकी उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी।
AGENCY