शिक्षक की रिवाल्वर से चली गोली, छात्रा की मौत
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक दर्दनाक घटना की खबर एक दिन बाद मिली। यहां के एक प्राथमिक विद्यालय में रिवाल्वर साफ करते हुए शिक्षक की रिवाल्वर से गोली चल गई।
गोली क्लास में बैठी एक छात्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार है, पुलिस उसकी तलाश में लगी है। (21:41)
पुलिस के अनुसार, छावनी इलाके के तुर्शी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की दोपहर शिक्षक प्रवीण कुमार कक्षा 5 में बच्चों को पढ़ा रहे थे। शिक्षक ने क्लास में मौजूद बच्चों को काम दे दिया और फिर कुर्सी पर बैठकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करने लगे। इसी बीच अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई। गोली क्लास में बैठी एक छात्रा रिंकी को लगी और वह लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़ी।
गोली चलने के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गए। स्कूल में मौजूद लोग घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे तलाश रही है।
AGENCY