सोमनाथ भारती सोमवार तक न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली: यहां की एक अदालत ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लिपिका मित्रा द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में भारती ने पुलिस के समक्ष सोमवार शाम को समर्पण किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
भारती की पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को 10 जून शिकायत दी थी और 10 सितम्बर 2010 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक भारती को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद द्वारका दंडाधिकारी की अदालत के समक्ष पेश किया था।
दिल्ली पुलिस ने भारती की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी।
हालांकि भारती के वकील ने अदालत से आग्रह किया कि उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए और साथ ही जेल प्रशासन से दरख्वास्त की कि सोमवार को उन्हें सीधे सर्वोच्च न्यायालय ले जाया जाए।
AGENCY