बोलबाज
जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने मोदी को जालिम और शैतान कहा
पटना: मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विवादास्पद नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जालिम’ और ‘शैतान’ कहा है।
अकबरुद्दीन ने रविवार को बिहार के किशनगंज में एक चुनावी सभा में कहा:
1. मोदी जालिम और शैतान हैं और 2002 के गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार हैं।
2. मेरे समेत एक तबका ऐसा है जो मानता है कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए कोई और नहीं बल्कि मोदी जिम्मेदार हैं।
एमआईएम बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जिलों में चुनाव लड़ रही है। इस इलाके में कुल 24 विधानसभा सीट हैं।
SaraJhan News Desk