सिनेमा
मोनिका बेदी आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंची
वृंदावन: गैंगस्टर अबु सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेने शनिवार शाम वृंदावन पहुंचीं। उसके बाद मोनिका गोवर्धन पर्वत गईं।
सात वर्ष पूर्व ‘बिग बॉस’ में प्रतिभागिता के बाद नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करने वाली मोनिका ने मीडिया से बातचीत से इंकार कर दिया।
‘जोड़ी नम्बर वन’, ‘जानम समझा करो’ और ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ में अभिनय करने वाली मोनिका को पुर्तगाल से सलेम के साथ गिरफ्तार किया गया था और 2005 में उन्हें प्रत्यर्पण करवाया गया था।
कई महीने हिरासत में रहने के बाद मोनिका ने रिएलिटी टीवी के साथ अभिनय में वापसी की और उसके बाद से वे छोटे पर्दे पर कई भूमिकाएं निभा चुकी हैं।
AGENCY