माशूका के प्यार में छोड़ी सेना की नौकरी
आरा: दीवाने तो बहुत देखे, पर ऐसा दीवाना जो प्यार में पागल हो जाए, पहली बार मिला। हिन्दी फिल्म का यह डायलाॅग बिहिया इलाके के एक युवक पर परी तरह चरितार्थ हो रहा हैं।
इस युवक पर दीवानगी का भूत इस तरह सवार हुआ कि उसने सेना की नौकरी छोड़ दी।
अपनी माशूका के प्रेम में पागल युवक एसएसबी की नौकरी छोड़कर अब किसी गुमनाम शहर में एक प्राइवेट कम्पनी में डयूटी बजा रहा हैं।
आज जबकि जिले के कई वीर सपूत अपनी प्राणों की आहुति देकर देश की सीमा की रक्षा में जुटे हैं। जवान करीब सात साल तक देश की सेवा करने के बाद सीमा से भाग खड़ा हुआ।
ऐसे में एसएसबी द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। साथ ही उस पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।
इसके लिए बकायदा एसएसबी द्वारा जांच अदालत का गठन किया गया हैं।
जांच अदालत ने बिना किसी सूचनाउ के तीस दिन से अधिक समय तक डयूटी से गायब रहने के आरोप में भगोड़ा घोषित करते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई से पहले एसएसबी द्वारा उसे आखिरी मौका भी दिया गया हैं।
इसका खुलासा तब हुआ जब मार्च से डयूटी से गायब चल रहे जवान की खोज में सरकारी पत्र ले कर उसके साथी जवान उसके गांव पहुंचे।
Vivek Kumar