सिनेमा
ऐश्वर्या राय से मिलने पर नर्वस हुए थे शाहिद कपूर
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर वर्तमान में डांस रियलीटी शो ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में निर्णायक के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें 1999 की फिल्म ‘ताल’ की यादें साझा करने का मौका मिला।
‘ताल’ फिल्म में सहायक नर्तक के रूप में नजर आए शाहिद ने बताया कि वह फिल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन से मिलने से पहले नर्वस हुए थे।
कार्यक्रम में शाहिद जब पिछले दिनों की यादें साझा कर रहे थे तो मेजबान मनीष पॉल ने शाहिद की वह तस्वीर दिखाई जिसमें वह फिल्म ‘ताल’ के ‘कहीं आग लगे, लग जाए’ गाने में ऐश्वर्य के पीछे हैं। तस्वीर में शाहिद, ऐश्वर्य का दुपट्टा पकड़े हुए हैं।
टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में मलाइका अरोड़ा खान, गणेश हेगड़े और लॉरेन गॉटलीब भी निर्णायक दल के सदस्य हैं।
AGENCY