एफटीआईआई की अगली बैठक अब मुंबई में 7 अक्टूबर को
नई दिल्ली: पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआइ) के हड़ताली छात्रों और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के बीच तीसरे चरण की बैठक दिल्ली में छह अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह सात अक्टूबर को मुंबई में होगी।
एफटीआईआई छात्रों की कोर समिति के सदस्य रणजीत नायर ने इसकी पुष्टि की।
मुंबई में गुरुवार को छात्रों और अधिकारियों के बीच हुई पिछली बैठक बेनतीजा रही।
एफटीआईआई के 250 से अधिक छात्र, भाजपा के सदस्य और अभिनेता गजेंद्र चौहान को संस्थान का सदस्य नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे हैं और विरोधस्वरूप वे पिछले तीन माह से भी अधिक समय से हड़ताल पर हैं।
नायर ने आईएएनएस को बताया, “सचिव (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) की मुंबई में कुछ पूर्व प्रतिबद्धिताओं के चलते बैठक के समय व स्थान में फेर-बदल किया गया।”
AGENCY