डीडी किसान को सफल किसानों की कहानी दिखानी चाहिए
नागपुर: डीडी किसान को उन किसानों की सफलता की कहानी दिखानी चाहिए जो समृद्ध हुए हैं जिससे दूसरे किसानों को किसी विशेष फसल और खेती के बारे में जानकारी मिले। यह बात आज यहां जहाजरानी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही।
डीडी किसान रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर गडकरी ने कहा कि डीडी किसान खेती के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है और उसे देश के विभिन्न हिस्से के किसानों की सफलता की कहानी को दिखाना चाहिए।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे केवल कृषि पर निर्भर नहीं रहें । उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए प्रगतिशील और प्रयोगात्मक कृषि की वकालत की।
उन्होंने उदाहरण दिया कि पेट्रोल में इथेनॉल को मिलाना सफल रहा और आज शहर में चलने वाले सभी दुपहिया एवं दूसरे वाहनों में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति होती है।
मंत्री ने कहा कि किसानों को देश भर में राजमार्गों के पास होने वाले पौधारोपण अभियान का लाभ भी उठाना चाहिए।
महाराष्ट्र के लिए शुरू की गयी डीडी किसान रथ यात्रा 11 राज्यों का भ्रमण कर चुकी है।
यह पूरे राज्य में जाएगी और ग्रामीण लोगों के फायदे के लिए जागरूकता फैलाएगी तथा साथ ही सरकार प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी देगी।
डीडी के अतिरिक्त महानिदेशक रंजन मुखर्जी और डीडी किसान के सलाहकार नरेश सिरोही के साथ ही इस अवसर पर किसान नेता पाशा पटेल और अशोक धोते भी मौजूद थे।
AGENCY