देश/विदेश
इंद्राणी मुखर्जी तीन दिन और अस्पताल में रहेंगी
मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड में प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अर्ध बेहोशी की हालत में हैं और वह अगले तीन दिन तक अस्पताल मे रहेंगी । कल उन्हें एक दवा का अधिक सेवन करने के संदेह में अस्पताल लाया गया था ।
जे.जे. अस्पताल के डीन टीपी लाहने ने आज सुबह पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इंद्राणी अर्ध बेहोशी की हालत में हैं । उनका उपचार तीन दिन और चलेगा तथा उन्हें निगरानी में रखा जाएगा ।’’
अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक ने कहा, ‘‘आवश्यक रक्त एवं मूत्र परीक्षण किए गए तथा सीबीआई अधिकारियों की एक टीम को भी उनकी स्थिति की जानकारी दी गई ।’’
इंद्राणी को कल दोपहर बाद ऑर्थर रोड जेल से बेहाशी की हालत में जे.जे. अस्पताल लाया गया था ।
उन्होंने कथित तौर पर मिर्गी रोधी गोलियों का अधिक सेवन कर लिया था ।
AGENCY