ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, माल आपूर्ति प्रभावित
नयी दिल्ली: ट्रांसपोर्टरों ने आज लगातार तीसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है ।
हालांकि सरकार ने वर्तमान टोल प्रणाली को खत्म करने की उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया।
ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष इकाई ‘आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस’ :एआईएमटीसी: द्वारा आहूत इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के दायरे से दूध, सब्जियों और दवाओं जैसी आवश्यक चीजों की आपूर्ति को बाहर रखा गया है ।
तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित राज्यों से मिली खबरों के अनुसार सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है ।
एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम वाधवा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टोल बैरियर मुक्त भारत के लिए हमारे सदस्य जंतर मंतर पर आज शांतिपूर्ण धरना देंगे । जब तक सरकार हमारी समस्या का कोई व्यावहारिक समाधान नहीं करती तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे । हम टोल भुगतान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम इसे वाषिर्क रूप से किए जाने की मांग कर रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण प्रणाली जैसा कि सरकार ने वायदा किया है, ‘‘व्यावहारिक नहीं’’ है ।
AGENCY