दादरी कांड: महेश शर्मा, ओवैसी पीड़ित परिवार से मिले (पढ़े किसने क्या कहा)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता महेश शर्मा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा के दादरी में कथित रूप से गोमांस खाने पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिए गए एक व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की।
यह घटना गौतमबुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले गांव में हुई। शर्मा इस क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं।
भाजपा नेता शर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा
1. यह महज एक हादसा था। यह प्रायोजित नहीं था।
2. मैं अखलाक की मां और अन्य परिजनों से मिला हूं। यह एक बहुत दुखद घटना है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज पर बदनुमा काले धब्बे की तरह हैं और हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के भी खिलाफ हैं।
3. ऐसी घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने अखलाक के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा
4. आप किसी के घर में जबरन घुस कर और परिवार के प्रत्येक सदस्य पर हमला नहीं कर सकते। इस गुनाह के दोषियों को हत्या के मामले में अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।
5. हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री कम से कम एक ट्वीट के जरिए इस घटना की निंदा करेंगे।
6. यह दुखद है कि संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री महेश शर्मा इसे एक दुर्घटना बताते हैं। यह कोई दुर्घटना नहीं है। यह एक पूर्व-नियोजित हत्या है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के बिसरा गांव में सोमवार रात 50 साल के मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उन्होंने अपने घर में गोहत्या की थी।
SaraJhan News Desk