ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी, कुछ क्षेत्रों में वस्तुओं की आपूर्ति बाधित
नयी दिल्ली: ट्रक मालिकों की सर्वोच्च संस्था एआईएमटीसी की मौजूदा टोल प्रणाली खत्म करने की मांग के समर्थन में हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही और देश के विभिन्न भागों में वस्तुओं की आपूर्ति बाधित रही।
दूध, फल-सब्जी और दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को, हालांकि, हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है लेकिन इसका असर तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर देखा गया।
आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट कांग्रेस :एआईएमटीसी: के अध्यक्ष भीम वाधवा ने पीटीआई-भाषा से कहा हम सरकार द्वारा समस्या का समाधान पेश करने तक अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। हम टोल के खिलाफ नहीं है बल्कि हम इसे सालाना स्वरूप देने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा सरकार ने जो इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह प्रणाली का वादा किया था वह व्यावहारिक नहीं है।
वाधवा ने कहा कि कल सुबह छह बजे से शुरू हुई हड़ताल से दो दिन में ट्रक मालिकों को करीब 3,000 करोड़ रपए जबकि सरकार को 20,000 करोड़ रपए का नुकसान होगा।
हालांकि सरकार ने अपनी पहल से डिगने से इनकार कर दिया है और कहा है कि टोल संग्रह प्रणाली वापस नहीं ली जा सकती है।
AGENCY