तकनीक की ताकत से गरीबी से लड़े: प्रधानमंत्री मोदी
सैन होजे (कैलिफोर्निया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने अमेरिका दौरे पर कहा कि उनकी सरकार ने नेटवर्क की ताकत और मोबाइल फोन के इस्तेमाल से गरीबी पर जोरदार प्रहार किया है।
मोदी ने यहां डिजिटली इंडिया डिनर पर कहा, “मेरी सरकार जब से कामकाज संभाला है, हमने सशक्तिकरण के एक नए युग का प्रारंभ करने के लिए नेटवर्क की ताकत और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर गरीबी पर प्रहार किया है।”
उन्होंने कहा, “मैं तकनीक को सशक्तिकरण और उम्मीद एवं अवसर के बीच की खाई पाटने के मुख्य साधन एवं हथियार के रूप में देखता हूं।”
मोदी ने कहा, “इस डिजिटल युग में हमारे पास लोगों के जीवन को वैसा बनाने का एक अवसर है, जिसकी कुछ दशकों पहले कल्पना करनी मुश्किल थी।”
उन्होंने कहा, “अब यह चीज मायने नहीं रखती है कि आप सोए हुए हैं या जागे हुए हैं, बल्कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन, यह मायने रखती है।”
सोशल मीडिया के बढ़ते चलन पर मोदी ने कहा, “फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम हमारी नई दुनिया के नए पड़ोसी हैं।”
AGENCY