दीपिका पादुकोण ने रैंप पर दिखाया ‘मस्तानी’ का शाही अंदाज
गुड़गांव: डिजाइनर अंजू मोदी ने शनिवार को यहां ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ में अपने कलेक्शन के जरिए बाजीराव मस्तानी के दौर की भव्यता की तस्वीर पेश की। बॉलीवुड मस्तानी दीपिका पादुकोण ने ‘दीवानी मस्तानी’ की धुन के साथ रैंप पर योद्धा राजकुमारी के किरदार को पुनर्जीवित कर दिया।
‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ ने इस सम्पन्न परंपरा को पेश करने के लिए इरोज इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ सहभागिता की है।
‘दीवानी मस्तानी’ में अपनी ग्लैमरस लुक को लेकर पहले से ही चर्चा में दीपिका रैंप पर फूलों के पिंट्र वाले लाल लहंगे और खूबसूरत दुपट्टे में हर तरह से शाही लग रही थीं।
दीपिका ने कहा, “इसी फैशन टूर के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी।”
अपनी लुक के बारे में दीपिका ने कहा,”किसी भी किरदार को सजीव बनाने में स्टाइलिंग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसमें निर्देशक की परिकल्पना से लेकर पूरी टीम का योगदान है।”
वहीं, अंजू मोदी ने कहा, “मैने परिधानों के माध्यम से पूरे काल की पुनर्रचना की है। बेहद सीमित संदर्भ सामग्री के चलते यह चुनौतीपूर्ण था।”
यह फैशन टूर मुंबई, हैदाराबाद और कोलकाता की भी यात्रा करेगा।
AGENCY