आरा: नहर में गलत तरीके से पानी रोकने पर प्रदर्शन
आरा: नहर में गलत तरीके से पानी राके जाने के खिलाफ अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ौरा, करवन्दिया और खिरीकोन के किसानों ने करीब तीन घंटे तक फड़ौरा-सोनवर्षा पथ को जाम कर यातायात ठप रखा।
तीनों गांवों के पानी को नहर ऊपरी छोर पर रोके जाने के कारण सड़क जाम किया गया था।
पीरो सीओ और अगिआंव बाजार पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों और किसानों ने अपनी समस्या से सम्बन्धित एक आवेदन अनुमंडलाधिकारी के नाम एक लिखित रूप से सीओ को सौंपा हैं।
सड़क जाम में शामिल किसानों ने बताया कि तार राजबाहा के ऊपरी छोर पर जबरन पानी को रोक दिया जाता हैं।
ऊपरी छोर पर पानी को रोके जाने के कारण फड़ौरा, करवन्दिया और खिरीकोन गांव के थाना की फसल सूखने के कगार पर हैं।
सीओ और पुलिस द्वारा सार्थक आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
सड़क जाम में शामिल लोगों ने बताया कि यदि इसकी पुनरावृति हुई तो पुनः सड़क जाम किया जायेगा। सड़क जाम में शामिल किसानों में संतोष सिंह, मंटू राय, राजकिशोर कुमार, विजय सिंह, समेत दर्जनों थे।
Vijay Kumar