बिहार: सुनील पांडेय की पत्नी लोजपा टिकट पर तरारी से चुनाव लड़ंगी
पटना: लोजपा ने फिर पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अभी भी अंतिम चरण के लगभग छह सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाकी हैं। इसी के साथ यह तय हो गया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सिर्फ अलौली से ही चुनाउव लड़ेंगे।
और तरारी विस क्षेत्र से बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय चुनाव लडें़गी। नई सूची जारी होने के साथ यह भी साफ हो गया कि पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के छोटे दामाद अनिल कुमार साधु की छुट्टी तय हैं।
साधु के रूठने और फिर मानने के खेल से उन्हें तो कोई लाभ नहीं हुआ लेकिन बड़े दामाद मृणाल की किस्मत खुल गई।
अब उम्मीद है कि मृणाल को कुशेश्वर स्थान से पार्टी से गीता पांडेय, राजापाकड़ से रामनाथ रमण, बड़हरिया से बच्चा पांडेय, गनिहारी से अनिल उरांव और ठाकुरगंज से गोपाल अग्रपाल चुनाव लड़ेंगे।
Vijay Kumar