एचडीएफसी, केनरा बैंक तथा अन्य बैंकों ने घटाई ब्याज दर
नयी दिल्ली: देश में आवास रिण देने वाले सबसे बड़े संस्थान एचडीएफसी और केनरा बैंक, स्टैनचार्ट सहित चार बैंकों ने आज अपनी आधार दर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है। इनके इस कदम से आवास रिण के साथ साथ वाहन तथा अन्य कर्ज सस्ते हो जायेंगे।
एचडीएफसी ने आज जारी वक्तव्य में कहा कि आवास रिण के नये ग्राहकों के लिये अब प्रभावी ब्याज दर 9.65 प्रतिशत होगी जबकि महिलाओं के लिये यह 9.60 प्रतिशत होगी। इस समय यह दर नये ग्राहकों के लिये 9.9 प्रतिशत और महिला ग्राहकों के लिये 9.85 प्रतिशत पर है।
बयान के अनुसार आवास रिण की घटी दर कल से प्रभावी होगी और इसका लाभ सभी ग्राहकों को मिलेगा।
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर मंे 0.5 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद बैंकांे द्वारा अपनी रिण दरांे मंे कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। केनरा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने भी आज अपनी आधार दर :बेस रेट: मंे 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की। इसके अलावा कुछ अन्य बैंकांे ने भी अपनी रिण दरंे घटाई हैं।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना मंे केनरा बैंक ने कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने आधार दर मंे 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 9.90 से 9.65 प्रतिशत कर दिया है। नई दरंे 7 अक्तूबर से लागू होंगी।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने एक बयान में कहा कि अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.75 से 9.50 प्रतिशत कर दी है। नई दर आज से ही लागू होगी।
कारपोरेशन बैंक ने अपनी आधार दर को 9.9 से घटाकर 9.7 प्रतिशत किया है। नई दरंे 8 अक्तूबर से प्रभावी होंगी। बुनियादी ढांचा वित्तपोषण कंपनी आईआईएफसीएल ने अपनी बेंचमार्क रिण दर को 0.20 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दिया है। नई दरंे आज से ही लागू हो गई।
AGENCY